Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9197 नए कोरोना के मामले, इतने मरीजों की मौत, यहां पढ़े ताजा अपडेट

Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9197 नए कोरोना के मामले, इतने मरीजों की मौत, यहां पढ़े ताजा अपडेट
X
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जो बीते शनिवार को आए मामलों से कम दर्ज हुए। वहीं मौत के आंकड़े भी कम सामने आए।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जो बीते शनिवार को आए मामलों से कम दर्ज हुए। वहीं मौत के आंकड़े भी कम सामने आए। लेकिन अभी भी दिल्ली में कोरोना पाबंदियां जारी हैं। वीकेंड कर्फ्यू के लिए एलजी ने हटाने से इनकार कर दिया।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आकंड़े बताते हैं कि दिल्ली में रविवार को कोरोना के 9197 नए मामले मिले हैं। वहीं कोरोना के 34 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.3 फीसदी पर आ गया है।

जबकि दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 11,486 नए मामले सामने आए थे और 45 मरीजों की जान चली गई थी। बता दें कि 5 जून के बाद शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुईं। इससे पहले साल 2021 में 5 जून को 48 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। शनिवार को राजधानी में संक्रमण की दर 16.36 फीसदी रहा। इसके अलावा दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 10,756 नए मामले दर्ज हुए थे और 38 मरीजों की मौत हो गई थी।

अगर देश में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां पर कोरोना के पिछले 24 घंटों में 3.33 लाख नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में 3 लाख से ज्यादा मामले दैनिक स्तर पर दर्ज हो रहे हैं। हालांकि शनिवार के मुकाबले चार हजार केस कम आए। शनिवार को 3.37 लाख केस मिले। पिछले 24 घंटे में 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में रविवार तक ओमिक्रॉन के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट अब 17.22 है।

Tags

Next Story