Delhi MCD Mayor: AAP ने दो नामों पर लगाई मुहर, शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर पद का उम्मीदवार

Delhi MCD Mayor: AAP ने दो नामों पर लगाई मुहर, शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर पद का उम्मीदवार
X
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से दिल्ली एमसीडी मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को बनाया गया।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के पद के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को बनाया गया है। आप पार्टी ने पीएसी की बैठक में यह फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जनवरी 2023 को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक होगी और इसी बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होना है। मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा के लिए आज आम आदमी पार्टी की बैठक हुई थी। बैठक में लंबे वक्त तक हुए मंथन के बाद शैली ओबेरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल के नाम पर मुहर लगाई।

स्थायी समिति के सदस्यों के नाम

रमिंदर कौर, वार्ड नंबर 100

सारिका चौधरी, वार्ड नंबर 142

आमिल मलिक, वार्ड नंबर 246

मोहिनी जीनवाल, वार्ड नंबर 218

बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे। जबकि स्थायी समिति के सदस्य एक साल के लिए होंगे। दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 और बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है। अब दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक 6 जनवरी को होने वाली है। इसमें ही मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान हो जाएगा। शैली ओबेरॉय दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। तो वहीं मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं।

Tags

Next Story