अध्यादेश पर केजरीवाल को स्टालिन के बाद CM सोरेन से मिला समर्थन, कहा- लोकतंत्र बचना चाहिए

दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुलाकात की है। इस दौरान AAP नेता राघव चड्ढा, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहीं। सीएम केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के बाद सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। सीएम सोरेन ने AAP नेताओं का बुके देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। मुलाकात के बाद सीएम सोरेन और सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
Modi सरकार के तानाशाही Ordinance के ख़िलाफ़ Delhi के लोगों को देशभर से समर्थन मिल रहा है। CM @ArvindKejriwal जी ने Jharkhand के CM @HemantSorenJMM जी से मुलाक़ात कर उनका समर्थन माँगा। LIVE https://t.co/43WDvgGwlw
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2023
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केजरीवाल का समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कहा कि यह सिर्फ दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है। भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान हमें दिया है, उसका बचा होना आवश्यक है। हमें देश में लोकतंत्र को बचाने की आवश्यकता है। इस देश को आजाद कराने के लिए कई महापुरुषों ने अपनी कुर्बानियां दी है।
Moments ago:
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2023
CM @HemantSorenJMM welcomes CM @ArvindKejriwal & CM @BhagwantMann at Ranchi at his office today 💐
They arrived along with AAP MP @SanjayAzadSln, MP @raghav_chadha & Cabinet Minister @AtishiAAP — to discuss unifying against Modi Govt.'s unconstitutional Ordinance… pic.twitter.com/CzxgIE94fg
CM सोरेन नए संसद के उद्घाटन समारोह में हुए थे शामिल
बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन (Inauguration of Parliament House) समारोह में ज्यादातर विपक्षी दलों ने हिस्सा नहीं लिया था। विपक्ष ने संयुक्त बयान जारी कर इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस समारोह में शामिल हुए थे। इसके अलावा नीति आयोग की बैठक में भी कई विपक्षी दलों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन सीएम सोरेन ने इस बैठक में भी भाग लिया था।
केजरीवाल को मिला CM स्टालिन का साथ
बता दें कि कल यानी 1 जून को सीएम केजरीवाल ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की थी। केजरीवाल ने सीएम स्टालिन से भी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा था। स्टालिन केजरीवाल को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है उन राज्यों में केंद्र सरकार संकट उत्पन्न करती है। इसके साथ ही स्टालिन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी केंद्र ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार को काम करने से रोका है, इसके लिए हम केजरीवाल सरकार के साथ हैं, अध्यादेश का कड़ा विरोध करेंगे। ऐसे में दिल्ली सरकार को एक के बाद एक कई पार्टियों का समर्थन मिलता जा रहा है।
ये भी पढ़ें...अध्यादेश को मात देने की तैयारी, विपक्ष को जोड़ने में लगे CM केजरीवाल, बताया अपना पूरा प्लान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS