कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते AIIMS ने बंद की ओपीडी, इलाज कराने आए बाहरी लोग परेशान

कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते AIIMS ने बंद की ओपीडी, इलाज कराने आए बाहरी लोग परेशान
X
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के निरस्त होने से परेशान हो रहे दूर दराज एम्स दिखाने आए मरीज। अब वापसी के अलावा नहीं मिल रहा कोई विकल्प।

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एम्स अस्पताल में (OPD Service) ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि अस्पताल के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी यहां दिखाने के लिए बाहर से आने वाले होंगे। वहीं अब सिर्फ (Online Registration) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिये ही मरीज (Aiims Hospital) एम्स अस्पताल में दिखा सकेंगे। अस्पताल के उच्चाधिकारियों ने यह फैसला अनिश्चितकाल के लिए लिया है।

दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को होगी समस्या

कोरोना के चलते एम्स द्वारा (Aiims Opd Closed) ओपीडी बंद करने का फैसला दूर दराज से यहां इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीज और उनके तिमारदारों के लिए समस्या भरा हो सकता है। इसकी वजह एम्स की ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले ज्यादातर लोग बिहार, यूपी हरियाणा से लेकर दूसरे राज्यों के होते हैं। वह यहां इलाज कराने के लिए पहले ही आ जाते हैं। इसकी वजह अस्पताल में लंबी तारीख मिलना है। अस्पताल ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले से (Offline Registration) ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके काफी मरीज भी परेशान हैं। इसकी वजह उन्हें अभी तक स्थिती क्लियर नहीं होना है। वह इलाज के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

बाहरी मरीज हो रहे परेशान

अस्पताल प्रशासन द्वारा अचानक ऑफलाइन ओपीडी बंद करने के फैसले से यहां दिखाने के लिए आने वाले दूर दराज के मरीज ज्यादा परेशान है। इलाज कराने के लिए अपने नंबर का इतजार कर रहे एक मरीज के परिजन अमित ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर से स्टोन का इलाज कराने एम्स पहुंचे है। उन्होंने इसके लिए (Offline Appointment) ऑफलाइन अपोइंटमेंट लिया था। जो अब निरस्त हो गया है। अब उनके पास वापस लौटने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है।

वहीं कोरोना की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ ही दिनों हजारों कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ गये हैं। इन संक्रमितों में स्कूल जाने वाले बच्चे भी शामिल है। ऐसे में सरकार से लेकर तमाम एसोसिएशन के आग्रह पर स्कूल फिर से बंद कराये गये हैं।

Tags

Next Story