AIIMS की नर्स यूनियन ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने की ये अपील

दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नर्स यूनियन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नर्स यूनियन की कई मांगे हैं जिसमें छठां वेतन आयोग भी शामिल है। नर्सों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नर्स यूनियन ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
हालांकि, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नर्स यूनियन की हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सच्चे नर्सिंग कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते। नर्स यूनियन को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए। लेकिन डॉ. रणदीप गुलेरिया की अपील का असर नर्स यूनियन पर दिखाई नहीं दे रहा है।
It's unfortunate the union has gone on a strike now, only a few months from when a vaccine will provide the solution. I appeal to all nurses & nursing officers to not go on strike & come back & work and help us get through the pandemic: Dr Randeep Guleria, Director, AIIMS Delhi https://t.co/IuOW2o1n8j pic.twitter.com/F6CQFF97TI
— ANI (@ANI) December 14, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि नर्स यूनियन की प्रमुख 23 मांगें हैं। जन्हें सरकार और एम्स प्रशासन ने मान ली हैं। इसमें उनकी एक प्रमुख मांग छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS