Delhi AIIMS पर फिर साइबर अटैक, सेवाएं रहीं प्रभावित, जांच में जुटी पुलिस

Delhi AIIMS पर फिर साइबर अटैक, सेवाएं रहीं प्रभावित, जांच में जुटी पुलिस
X
दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में एक बार फिर से साइबर अटैक (Cyber Attack) हो गया है। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद अखिल भारतीय संस्थान (AIIMS) की तरफ से ट्वीट कर दी गई है।

दिल्ली के एम्स (AIIMS Delhi) अस्पताल में एक बार फिर से साइबर अटैक (Cyber Attack) हो गया है। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद अखिल भारतीय संस्थान (AIIMS) की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। AIIMS में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम (Cyber Security System) ने बताया कि आज यानी मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक मैलवेयर अटैक का पता चला है। हालांकि, एक अच्छी खबर है कि साइबर अटैक की इस कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया है।

सर्वर बाधित से लोगों को परेशानी

बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब AIIMS पर हैकर्स ने साइबर अटैक किया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले साल 2022 के नवंबर महीने में भी AIIMS अस्पताल पर ransomware attack नाम का एक साइबर का हमला हुआ था। इस साइबर अटैक के कारण कई दिनों तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इससे कई सर्वर बाधित हो गए थे। हालांकि, बाद में इसे ठीक कर लिया गया था, लेकिन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

2022 में साइबर अटैक से हुआ था ये नुकसान

बता दें कि पिछले साल हुए साइबर अटैक की वजह से AIIMS अस्पताल के डेली कामकाज भी बाधित हो गए थे, जैसे नियुक्ति, डिस्चार्ज स्लिप, मरीजों के रजिस्ट्रेशन आदि। यह मामला इतना बड़ा था कि दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि इसको लेकर जांच में जुट गए थे। जांच-पड़ताल करने के बाद पता चला कि हांगकांग की दो ई-मेल आईडी से एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। इस साइबर हमले में चीन की भूमिका बताई जा रही थी। इस अटैक का खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक्स ऑपरेशन ने किया था।

ये भी पढ़ें...Delhi AIIMS Cyber Attack: साइबर अटैक मामले में भारत ने मांगा चीन से जवाब, पूछा- किसको दिए ये आईपी एड्रेस

Tags

Next Story