Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, 450 पार AQI ने लोगों की बढ़ाई चिंता

Delhi Air Pollution: दिवाली पर लगातार पटाखे फोड़े जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। त्योहार से पहले राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई जिससे AQI में पहले से सुधार हुआ। सोमवार को वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई और धुएं वाली धुंध लौट आई है। इसकी वजह से दृश्यता कम हो गई है और सभी उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली के बाद से बारिश भी नहीं हो पाई है। बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रही।
किस इलाके में कितना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह 6 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 430, पंजाबी बाग में 423, आरके पुरम में 417, पटपड़गंज में 411 और रोहिणी में 413 रहा। गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI 349 पर था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत था। इंदिरापुरम, गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 365 पर बना हुआ है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AQI विभिन्न क्षेत्रों में 300 से अधिक AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
#WATCH | Delhi | Visuals from India Gate and Lodhi Road area as people work out and carry on with their daily chores amid a layer of haze in the air in the city.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
(Visuals shot at 6.30 am today) pic.twitter.com/czhLcvJKk9
बारिश के बाद, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI रविवार शाम 4 बजे 218 था, जो पिछले आठ वर्षों में दिवाली पर शहर में देखी गई सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता है। राहत भी ज्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि सोमवार को AQI 358 (बेहद खराब) मापा गया था। पंजाब में आज राज्य भर में पराली जलाने की कम से कम 1,776 घटनाएं दर्ज की गईं। अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली के वायु प्रदूषण के स्तर में चिंताजनक बढ़ोतरी पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाने के कारण हुई।
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू
केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण, जिसे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) कहा जाता है, के तहत निर्माण कार्य और राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित सख्त उपाय अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS