Delhi Air Pollution: दिल्ली का AQI फिर हुआ 400 के पार, NCR में ग्रेटर नोएडा 'सबसे प्रदूषित' शहर

Delhi Air Pollution: दिल्ली का AQI फिर हुआ 400 के पार,  NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर
X
राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। एक दिन के मामली सुधार के बाद बुधवार को AQI लेवल फिर से 'गंभीर' श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बुधवार को प्रदूषण के ताजा आंकड़े जारी किए है। इनमें AQI 400 के पार है। ऐसे में दिल्ली के लोगों की सुबह जहरीली हवा के साथ हुई है।

Delhi NCR Air Pollution : राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। एक दिन के मामली सुधार के बाद बुधवार को AQI लेवल फिर से 'गंभीर' श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बुधवार को प्रदूषण के ताजा आंकड़े जारी किए है। इनमें AQI 400 के पार है। ऐसे में दिल्ली के लोगों की सुबह जहरीली हवा के साथ हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राजधानी दिल्ली का एक्यूआई सुबह 6 बजे 418 दर्ज किया गया है। प्रदूषण विभाग की टीम ने दिल्ली के आनंद विहार, द्वारका, शादीपुर, मंदिर मार्ग, आईटीओ, आर के पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, रोहिणी, पटपड़गंज, ओखला, इंडिया गेट, मुंडका समेत कई जगहों का प्रदूषण लेवल चेक किया है। जिसमें AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है।

दिल्ली में आज का AQI

-आनंद विहार में 452

-आरके पुरम में 433

-पंजाबी बाग में 460

- ITO में 413

सबसे प्रदूषित रहा शहर रहा ग्रेटर नोएडा

वहीं एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई (Noida AQI) 474 दर्ज किया गया है। इस एक्यूआई के साथ 'सबसे प्रदूषित' था, जबकि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह 6 बजे हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं मंगलवार की रात 10 बजे की बात की जाएं तो दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI दिवाली से पहले ही 999 तक पहुंच गया है। जो 'खतरनाक' श्रेणी में है।



ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत

Tags

Next Story