Delhi Airport Corona Guidelines: यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी, सरकार ने दिए ये निर्देश

Delhi Airport Corona Guidelines: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Corona) का नया वेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें ताबड़तोड़ बैठक की रही है। हालांकि सरकार की ओर से हालात काबू में होने और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने का दावा किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। जारी गाइडलाइन के तहत विदेश से आने वाले यात्री पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने चाहिए और अगर उनमें किसी प्रकार के कोरोना वेरिएंट से जुड़े लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें तत्काल आइसोलेट किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से ही रेंडम टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि कोरोना महामारी से निपटने को लेकर तैयारियां दुरुस्त की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 100 प्रतिशत लोगों ने कोरोना के दोनों डोज ले लिए हैं, लेकिन 24 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज ली है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बचे हुए सभी लोगों से बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील भी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS