Delhi Schools Closed: केजरीवाल सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के एक्शन का असर, सभी स्कूल किए तुरंत बंद

Delhi Schools Closed: केजरीवाल सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के एक्शन का असर, सभी स्कूल किए तुरंत बंद
X
  • दिल्ली में अगले आदेश सभी स्कूल बंद
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ली क्लास
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा कायम

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद (delhi all schools tO be closed) कर दिया गया। इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने दी है। तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू कर दिया गया है। राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण कल से अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खोलने के अपने फैसले पर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि बच्चों को स्कूल क्यों बुलाया जा रहा है, जबकि वयस्कों को घर से काम करने की अनुमति है।



दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के कारण स्कूलों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी वर्क फ्रॉम होम को लागू था। अब अगले आदेश तक ये लागू रहेगा। हालांकि सफर ऐप के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। स्कूल खुलने के बाद सोमवार को कई जगहों पर धुंध के बीच बच्चे स्कूल जाते दिखे।

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण के बीच बच्चों का स्कूल खोलने पर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब सरकार ने वर्क फ्रॉम होम लागू किया, तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपने हमें बताया कि स्कूल बंद हैं। लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। क्या घर से बड़ा काम और बच्चे स्कूल जाते हैं? आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच्चाई कुछ और है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत इस आदेश को लागू कर दिया।

Tags

Next Story