सीबीआई ने रिश्वत मामले में आम आदमी पार्टी की नगर पार्षद को किया गिरफ्तार, इस तरह लेती थी घूस

सीबीआई ने रिश्वत मामले में आम आदमी पार्टी की नगर पार्षद को किया गिरफ्तार, इस तरह लेती थी घूस
X
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और उन्हें रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation- सीबीआई) के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party- आप) की पार्षद गीता रावत (Geeta Rawat) और एक अन्य आरोपी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। गीता रावत पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पार्षद हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज इस मामले में इन्हें कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा।केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और उन्हें रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

शिकायतकर्ता ने आरोपी के विशिष्ट निर्देश पर गीता रावत के कार्यालय के पास संचालित एक विक्रेता बिलाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत की राशि सौंप दी। इसी दौरान राशि सीबीआई अधिकारियों ने बरामद कर ली। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को दिल्ली की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने कहा कि पार्षद गीता ने एक व्यक्ति से उसके घर पर छत के निर्बाध निर्माण कराने के एवज में उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। गीता रावत के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर आरोप है कि वह आप पार्षद (गीता रावत) के लिए रिश्‍वत लेने का काम करता था। सीबीआई ने बताया कि आरोपियों की पहचान पार्षज गीता रावत, वार्ड 10-ई, पूर्वी दिल्ली नगर परिषद और बिलाल के रूप में हुई है। बता दें कि रावत दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज से विनोद नगर वार्ड से पूर्वी दिल्‍ली महानगर पालिका की सदस्‍य हैं।

Tags

Next Story