Delhi-Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक, ED के समन पर होगी चर्चा

Delhi-Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह दिल्ली शराब घोटाले मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा तलब किए जाने के बाद सोमवार यानी आज अपनी पार्टी के विधायकों की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग विधानसभा परिसर में होगी। दिल्ली में आप के 62 विधायक हैं और उन सभी के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।
ईडी ने केजरीवाल को किया था तलब
केजरीवाल को ईडी ने उसी मामले में तलब किया था, जिसमें इस साल फरवरी में उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और 4 अक्टूबर को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। अप्रैल में, केजरीवाल से मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
केजरीवाल ने लिखा था पत्र
आप सुप्रीमो ने इस मामले में ईडी को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि ईडी का नोटिस उन्हें पांच राज्यों में चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए भेजा गया है। साथ ही, कहा कि मिजोरम, मध्यप्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार की घोषणा भारतीय निर्वाचन आयोग ने कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्टार प्रचारक होने के नाते चुनाव प्रचार करने और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पांच राज्यों का दौरा करूंगा। उन्होंने अपने पत्र में दिवाली का भी जिक्र किया है। उन्होंने जांच एजेंसी से तुरंत नोटिस वापस लेने का आग्रह किया।
दिल्ली सरकार की शराब नीति
दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए अब समाप्त की गई शराब नीति की जांच ईडी और सीबीआई द्वारा की जा रही है, क्योंकि इसने कथित तौर पर कुछ शराब डीलरों का पक्ष लिया था। केंद्रीय जांच एजेंसियों के अनुसार, इस नीति के बाद गुटबंदी हुई और शराब लाइसेंस के लिए अयोग्य लोगों को ज्यादा लाभ दिया गया। हालांकि, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि नई नीति से राजस्व हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS