दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर! 24 घंटे में 10 हजार आए मामले, भारत में ओमिक्रॉन से पहली मौत

देश में कोरोना वायरल (Coronavirus) के मामले अब रफ्तार से भी तेज हो चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में बुधवार को 10 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मामले दर्ज हुए हैं, संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। सकारात्मकता दर भी 11.88 फीसदी पहुंच गई है। जबकि भारत में ओमिक्रॉन (India omicron Death) से पहली मौत हो गई है।
दिल्ली में कोरोना के मामले डबल
दिल्ली स्टेट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,665 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 89,742 टेस्ट हुए हैं। पॉजिटिव रेट 11.88 फीसदी पहुंच गया है। इसमें से 2239 ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूरी दिल्ली में 14,74,366 हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 25,121 थी। सक्रिय मामलों की संख्या 23,307 है। जबकि वेंटिलेटर सपोर्ट पर मरीजों की संख्या एक दिन में 22 हो गई है।
बीते दिन दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 मामले दर्ज किए गए थे, जिनकी जांच सकारात्मकता 8.37 फीसदी थी। इससे पहले दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में आज 10,000 मामले दर्ज होने की संभावना है और कहा कि तीसरी लहर शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी को रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा भी कर चुकी है।
राजस्थान ओमिक्रॉन मौत
इसके अलावा राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित था, जिसकी मौत हो गई। भात में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी रूप से यह ओमिक्रॉन से संबंधित मौत है। वह एक बुजुर्ग व्यक्ति थे। बुजुर्ग को डायबटिज समेत कई अन्य बीमारियां भी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS