मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को समन जारी, 26 सितंबर को होना होगा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर पटियाला कोर्ट (Enforcement Directorate) ने संज्ञान लेते हुए समन जारी कर दिया है। ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरन वसूली का आरोप लगा है। हाल ही में, ईडी ने इसी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। सुकेश के साथ नोरा फतेही का नाम भी है।
Delhi's Patiala House Court summons actor Jacqueline Fernandez, directing her to appear in court on Sept 26, in connection with a Rs 200cr extortion case involving conman Sukesh. The court takes cognizance of the supplementary chargesheet filed in the case recently.
— ANI (@ANI) August 31, 2022
(File pic) pic.twitter.com/LnPSf2RBHE
ईडी ने 215 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया है। ईडी ने इसी महीने की शुरुआत में बॉलीवुड एक्ट्रैस के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने रंगदारी के पैसे की प्रक्रिया के दौरान जैकलीन को फायदा होता हुआ पाया गया। ईडी का माननता है कि वह जानती थी कि ठग सुकेश रंगदारी का काम करता था। मुख्य गवाहों और आरोपियों के बयान से पता चला है कि जैकलीन वीडियो कॉल के जरिए लगातार सुकेश के संपर्क में थी। सुकेश जैकलीन को गिफ्ट दिया करता था।
इससे पहले ईडी को पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रैस को 10 करोड़ रुपये का गिरफ्ट भेजा था। ईडी ने कार्रवाई करते हुए मनी लॉंड्रिंग एक्ट रोकधाम के तहत अभिनेत्री की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
क्या है पूरा मामला
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरन वसूली का आरोप लगा है। जब मामले की और पड़ताल की गई तो पता चला कि सुकेश ने एक्ट्रेस जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट देता था। जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। इसके बाद ईडी ने चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट के अनुसार दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के दौरान सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जैकलीन फर्नांडीज से संपर्क करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उन्होंने सुकेश के कॉल का जवाब नहीं दिया। चार्जशीट में ये भी खुलासा हुआ था कि सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी ने उन्हें जैकलीन से मिलवाया था। सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी के जरिए जैकलीन को महंगे गिफ्ट भेजा करता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS