Delhi Election 2020: 70 सीटों पर 1042 उम्मीदवार, नई दिल्ली सीट पर 52 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज

Delhi Election 2020: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दो दिन पहले ही जमा कर दिए थे। आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। वहीं अब तक दिल्ली में 1528 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किया था। जिसमें से 1042 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए हैं इसके अलावा 473 को रद्द कर दिया है। 13 ने अपना नाम वापस ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सबसे ज्यादा 80 उम्मीदवारों ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पर्चा भरा था। जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भी जांच के बाद 52 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हो गए और 28 नामांकन सही पाए गए।
इस दौरान यहां नामांकन के लिए सीएम केजरीवाल के 6 घंटे का इंतजार करना पड़ा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली सीट से 80 में से 14 उम्मीदवार महिलाएं थी। जबकि 52 उम्मीदवार निर्दलीय नामांकन दर्ज करने पहुंचे थे। हालांकि 24 जनवरी को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था।
दिल्ली चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक लिस्ट सब्मिट कर दी है। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम पार्टी और स्टेट्स के बारे में बताया गया है। सभी उम्मीदवारों के स्टेट्स चेक करने के लिए https://affidavit.eci.gov.in/ पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS