Delhi election 2020 Exit Poll : भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मजबूत, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Delhi election 2020 Exit Poll : भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मजबूत, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
X
Delhi election 2020 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। इस बीच सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे हैं।

Delhi election 2020 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। इस बीच सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा को सीटें तो मिल रही हैं लेकिन सरकार नहीं बन रही है।

आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अपनी स्थिति मजबूत कर पाने में सफल हुई है। पार्टी को संभवत पांच से 19 के बीच सीट मिल सकती है। वहीं अन्य एग्जिट पोल के मुताबिक, कई एग्जिट पोल में भाजपा को 18-24 सीटें मिल रही हैं।

ऐसे में बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं। तो वहीं भाजपा ने सिर्फ तीन सीटों पर ही किला फतेह किया था। कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।

ये हैं अलग अलग न्यूज चैनल और एजेंसियों के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल....

एबीपी न्यूज (ABP News)

बीजेपी : 05-19

कांग्रेस : 0-04

आम आदमी पार्टी: 49-63

रिपब्लिक - जनकी बात (Republic - Jan Ki Baat)

बीजेपी : 09-21

कांग्रेस : 00-01

आम आदमी पार्टी: 48-61

अन्य : 00

न्यूजएक्स-नेता (NewsX-Neta)

बीजेपी : 11-17

कांग्रेस : 00-00

आम आदमी पार्टी: 53-57

अन्य : 00

इंडिया टीवी-आईपीएसओएस (India Tv-IPSOS)

बीजेपी : 26

कांग्रेस : 00-00

आम आदमी पार्टी: 44

अन्य : 00

टीवी9-सीसेरो (Tv9-CICERO)

बीजेपी : 15

कांग्रेस : 01

आम आदमी पार्टी: 54

अन्य : 00

आजतक-एक्सिस माई इंडिया (Aaj Tak-Axis My India)

बीजेपी : 01

कांग्रेस :

आम आदमी पार्टी: 9 -10

अन्य :

न्यूज 24 (News 24)

बीजेपी : 18

कांग्रेस : 01

आम आदमी पार्टी: 51

अन्य : 00

टाइम्स नाउ-सी वोटर (Times Now-C Voter)

बीजेपी : 26 सीटें

कांग्रेस : 0 सीट

आम आदमी पार्टी: 44 सीटें

अन्य : 0 सीट


Tags

Next Story