AAP Live: विधायक दल के नेता चुने गए अरविंद केजरीवाल, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा विशाल शपथ ग्रहण समारोह

AAP Live:  विधायक दल के नेता चुने गए अरविंद केजरीवाल, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा विशाल शपथ ग्रहण समारोह
X
दिल्ली चुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में अरविंद केजरीवाल को दल का नेता चुना गया है। वहीं उससे पहले उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को बधाईयां मिल रही है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में मिली जीत के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 16 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगे।

दिल्ली चुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में अरविंद केजरीवाल को दल का नेता चुना गया है। वहीं उससे पहले उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह राज निवास जाकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। आम आदमी पार्टी के विधायक और अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने की संभावना है।

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। सुबह साढ़ें बजे होने वाली बैठक में आप के विधायक होंगे और विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पार्टी दो तारीखों पर विचार कर रही थी। 14 फरवरी और 16 फरवरी। रामलीला मैदान में ही पूरा कार्यक्रम होगा। हालांकि, कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। इस बार पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीटें जीती हैं।

Tags

Next Story