दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव, सपंर्क में आए लोगों को ट्वीट कर दी सलाह

देशभर के कई राज्यों में त्योहारी सीजन के दौर में कोरोना संक्रमण फिर से अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। जिसका सबसे ज्यादा असर देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रही है। हर रोज कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोरोना की रफ्तार यूं ही बना रहा तो सबसे ज्यादा कोरोना केस की लिस्ट में दिल्ली टॉप पर होगा।
इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संकमित पाए गए हैं। गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
Delhi Environment Minister Gopal Rai tests positive for #COVID19 pic.twitter.com/dQB9IMATXB
— ANI (@ANI) November 26, 2020
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मैं उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह करूंगा, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संर्पक में आए हैं। कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।
पांच दिन बाद मरीजों की मौत में आई कमी
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5246 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कुल कोरोना केस की संख्या बढ़कर 5,45,787 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से 99 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक 8720 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हालांकि पिछले 24 घंटे में राहत की भी खबर आई है। इस बीच 5361 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,98,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में फिलहाल 38,287 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 61,778 टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 91.38 फीसदी और डेथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज किया गया।
वहीं, राजधानी में 23,102 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 5 दिन बाद 100 से कम लोगों की मौत दर्ज हुई है। इससे पहले 19 नवंबर को कोरोना से 98 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 20 से 24 नवंबर तक हर रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS