शराब नीति मामले में ED का बड़ा एक्शन, कारोबारी अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के करीबी अमित अरोड़ा (Amit Arora) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल (Buddy retail Pvt Ltd ) के निदेशक हैं। ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
संबंधित अधिकारियों की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमित अरोड़ा को बीती रात धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों के अनुसार, उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
Enforcement Directorate has arrested Amit Arora, Director of Buddy Retail Pvt. Ltd, in connection with the alleged Delhi Excise Policy scam: Sources
— ANI (@ANI) November 30, 2022
मामले में हाल ही में दायर चार्जशीट में सीबीआई ने दावा किया कि अमित अरोड़ा, दो अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं। इन तीनों ने शराब लाइसेंसधारियों से एकत्र किए गए पैसों को सक्रिय रूप से मैनेज और डायवर्ट करने का काम किया।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में CBI ने 25 नवंबर को 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू, गौतम मूथा, कुलदीप सिंह और नरेंद्र सिंह का नाम शामिल हैं। सीबीआई की चार्जशीट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। वित्तीय जांच एजेंसी ने मामले में अब तक 169 तलाशी अभियान चलाए हैं, जो दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर दर्ज सीबीआई प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS