Delhi Excise Policy Case: 8 लोगों के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले (Delhi Excise Policy Corruption Cases) में सुबह से ही लकुआउट नोटिस (Lookout notice) को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं। लेकिन शाम को सीबीआई की ओर से 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। लेकिन इस लिस्ट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम नहीं है। इसके बारे में खुद सीबीआई ने जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने 8 नीति लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस शाम को जारी किया। जांच के दौरान दर्ज प्राथमिकी में 15 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कई नौकरशाहों के अलावा निजी लोग भी आरोपी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने एफआईआर में कुल 9 निजी लोगों को आरोपी बनाया है। लेकिन 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इस लिस्ट में विजय नायर, अमनदीप ढल, समीर महेंद्रू, सनी मारवाह, महादेव लिकर्स और हैदराबाद के अरुण रामचंद्र पिल्लई के अलावा अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं।
वहीं 9वें आरोपी परनोद रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है और साथ ही अभी तक मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी सीबीआई ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है। सीबीआई ने कहा कि मनोज राय के खिलाफ अब तक कोई एलओसी जारी नहीं किया गया है। सिसोदिया ने पहले दावा किया था कि सीबीआई द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और पीएम मोदी को ट्वीट कर सिसोदिया ने कहा था कि ये क्या नौटंकी है मोदी जी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS