Delhi Fire: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 43 मजदूरों की मौत पर संज्ञान लिया

दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी अग्निकांड मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है। बीते रविवार को फिल्मिस्तान बिल्डिंग में आग लगने के बाद 43 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया गया है कि पांच मंजिला इमारत में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, जिस पर काबू नहीं पाया जा सका था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किए हैं।
साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर, उत्तरी दिल्ली एमसीडी से 6 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
NHRC: Have issued notices to the Chief Secretary, Government of Delhi; Commissioner of Police, Delhi & Commissioner, North Delhi Municipal Corporation, calling for a detailed report in the matter within 6 weeks along with action taken against the errant officers/officials. https://t.co/T0wANIaF6Z
— ANI (@ANI) December 9, 2019
रिपोर्ट में बताया गया है कि इमारत में दर्जनों अवैध छोटी फैक्ट्रियां चल रही थीं। इमारत के भीतर कमरे ऐसे बने थे कि कमरों में हवा भी मुश्किल से प्रवेश कर पाती और यहां पर मजदूर काम कर रहे थे। यहां गोदाम भी भरे पड़े थे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया, 500 वर्ग यार्ड में फैली इमारत में घुसने के लिए केवल एक ही रास्ता था। इसी वजह से पुलिस और फायर बिग्रेड विभाग को रेस्क्यू में परेशानी का समना करना पड़ा। मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जवाब तलब किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS