Air Pollution पर केजरीवाल सरकार ने यूपी और हरियाणा के सामने रखा ये प्रस्ताव, इन पाबंदियां को लागू करने की मांग

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को कंट्रोल करने के लिए पहले सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा और अब केंद्र सरकार के सामने केजरीवाल गवर्नमेंट ने प्रस्ताव रखा है। राजधानी दिल्ली में सरकार की तरफ से कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा एनसीआर में भी कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है कि दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में भी पाबंदियां लगाई जाएं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ बैठक में एनसीआर में पाबंदियां लागू करने के मांग की है। बैठक में दिल्ली के अलावा एनसीआर में वर्क फ्रॉम लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन वर्क और इंडस्ट्री को बंद करने की मांग इस प्रस्ताव में रखी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के साथ हुई बैठक में हमने एनसीआर में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही एनसीआर में निर्माण कार्य पर रोक लगाने और उद्योगों को भी बंद की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS