Delhi Pollution: औद्योगिक प्रदूषण पर लगाम लगाएगी दिल्ली सरकार, बनाई गई 66 टीमें

Delhi Pollution: औद्योगिक प्रदूषण पर लगाम लगाएगी दिल्ली सरकार, बनाई गई 66 टीमें
X
Delhi Pollution: दिल्ली सरकार औद्योगिक प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर गोपाल राय ने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगता है। प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए दिल्ली सरकार काफी सतर्क रहती है, लेकिन फिर भी प्रदूषण की मार से दिल्ली के लोग नहीं बच पाते हैं। हालांकि, इस साल दिल्ली सरकार काफी सतर्कता बरत रही है और पहले से ही प्रदूषण को कम करने के लिए सजग दिख रही है। इसके लिए सरकार ने कई टीेमें भी गठित की हैं। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

चलाया जाएगा औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान

मीडिया से बातचीत में बुधवार को गोपाल राय ने बताया कि औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए आज हमने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की और उसमें निर्णय लिया गया कि 20 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए 66 टीमें बनाई गई हैं।

गोपाल राय ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

इस बार दिवाली पर आतिशबाजी रोकने के लिए भी दिल्ली सरकार काफी एक्टिव दिख रही है। गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बीते दिन मंगलवार को केंद्र सरकार से पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की। गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर कहा कि ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में केवल 31% प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी के स्रोतों से होता है। वहीं, 69 प्रतिशत प्रदूषण एनसीआर से आता है। बता दें कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था है।

इसका हवाला देकर गोपाल राय ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारकों से निपटने पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई जाए। गौरतलब है कि दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का लेवल और बढ़ जाता है। राजधानी की हवा बिल्कुल प्रदूषित हो जाती है। ऐसे में दिल्ली सरकार इसको लेकर पहले ही सजग दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- Azam Khan फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार, बेटे और पत्नी समेत तीनों को 7-7 साल की सजा

Tags

Next Story