दिल्ली: टीचर्स को एयरपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी में लगाने का आदेश वापस हुआ, अब ये संभालेंगे मोर्चा

दिल्ली: टीचर्स को एयरपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी में लगाने का आदेश वापस हुआ, अब ये संभालेंगे मोर्चा
X
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्कूल टीचर्स की ड्यूटी का आदेश वापस ले लिया है।

दुनिया में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया। जिसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूल के टीचरों और कर्मचारियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा लेकिन अब डीडीएमए ने यह आदेश वापस ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो एयरपोर्ट पर सिविल डिफेंस स्टाफ को तैनात किया जाएगा।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कहा था कि विदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड फ्रेंडली व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 15 दिनों के लिए एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। इसके लिए 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक टीचरों को अतिरिक्त स्टाफ के रूप में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। आदेश में कहा गया था कि एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टाफ के रूप में इन टीचरों को तैनात किया जाएगा।

सरकार ने कहा था कि इन टीचरों की ड्यूटी इसलिए लगाई जा रही है, ताकि कोविड प्रोटोकाल सुनिश्चित किया जा सके। विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड प्रोटोकॉल ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए स्टाफ के साथ कर्मचारियों सहित कुल 85 लोगों को ड्यूटी पर तैनात किया जाना था।।

बता दें कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते दिल्ली में सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन कक्षा 9वीं से 12वीं तक की एस्ट्रा क्लास चलती रहेंगी। इन छुट्टियों के दौरान टीचरों को एयरपोर्ट पर काम करने के लिए एक आदेश जारी किया गया था। वहीं दिल्ली में अभी तक ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ7 का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन दिल्ली सरकार ने अपने सभी अस्पतालों को कोरोना के बारे में अलर्ट कर दिया है। कोविड मामलों के लिए तैयारियां तेज करने का निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीते सोमवार को कोरोना के हालातों पर समीक्षा बैठक की थी। दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले से ही सतर्क है।

Tags

Next Story