दिल्ली में बढ़ती सर्दी के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। उत्तरी भारत में रविवार को घने कोहरे की चादर छाई रही। दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी है। इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया और स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से जारी डवाइजरी में सर्दी को देखते हुए स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया है। दिल्ली के ज्यादातर निजी स्कूलों में आठ जनवरी तक ही शीतकालीन अवकाश था। सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे। अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में भी 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। निजी स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है।
All private schools of Delhi are advised to remain closed till 15th January 2023 in wake of cold wave prevailing in Delhi: Directorate of Education, Government of Delhi pic.twitter.com/1Jd4qrkris
— ANI (@ANI) January 8, 2023
आदेश के अनुसार, दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लास चालू रहेंगी। ये कक्षाएं 2 जनवरी से शुरू हो गई थी, जो शीतकालीन अवकाश के दौरान 14 जनवरी 2023 तक चलेंगी।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी तक रेमेडियल क्लास चल रही है। ताकि बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी न रुके। इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। हालांकि कई निजी स्कूल सोमवार से खुलने की तैयारी में थे। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान वाला दिन था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS