Delhi IED Blast: इजराइल ने दिल्ली में दूतावास के बाहर हुए बम धमाके को आतंकी घटना करार दिया

Delhi IED Blast: इजराइल ने दिल्ली में दूतावास के बाहर हुए बम धमाके को आतंकी घटना करार दिया
X
Delhi IED Blast: दिल्ली में औरंगजेब रोड पर अतिसुरक्षित माने जाने वाले इलाके में आज इजरायल दूतावास के पास बम धमाका हुआ। जिसमें तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है। एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत तमाम खुफिया एजेंसिया इसकी जांच में जुट गई है। वहीं इजराइल ने इसे आतंकी घटना करार दिया है।

Delhi IED Blast: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को औरंगजेब रोड पर अतिसुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इजरायल दूतावास के पास बम धमाका हुआ। इस बम धमाके की वजह से तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। दिल्ली पुलिस की जानकारी के अनुसार बम धमाके में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है। इजराइल की ओर से कहा गया है कि दिल्ली स्थित उनके दूतावास में सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं इजराइल ने इस बम धमाके को आतंकी वारदात करार दिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह एक कम तीव्रता वाला बम धमाका था। इसकी जांच में एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत अन्य खुफिया एजेंसियां जुटी हुई हैं।

आपको बता दें, यह बम धमाका ऐसे समय में किया गया है, जब थोड़ी देर पहले ही मौका-ए-वारदात से कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष से बात कर उनके दूतावास व उसके राजनयिकों को पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा इस मामले को आतंकी घटना की तरह देख रहे हैं। इजराइल सबसे बड़ी बात है कि आज बीटिंग रिट्रीट के साथ-साथ भारत-इजराइल के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत की भी 29वीं वर्षगांठ है। ऐसे मौके पर हुए धमाके को इजराइल आतंकी घटना की तरह देख रहा है। एक समाचार एजेंसी ने इजराइली अधिकारी के हवाले से कहा कि, 'इजराइल, दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास हुए बम धमाके को आतंकवादी घटना की तरह देख रहा है। जिसमें कोई जख्मी नहीं हुआ है।

Tags

Next Story