दिल्ली से उड़ाने शुरू करने की तैयारी, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बनायी योजना

दिल्ली से उड़ाने शुरू करने की तैयारी, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बनायी योजना
X
दिल्ली हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक यात्री उड़ानें शुरू में टर्मिनल 3 से संचालित होंगी। इसके साथ ही हवाई यात्रियों की भीड़भाड़ से बचाव को लेकर विमानन कंपनियों को चेक इन के लिये अलग मशीनें व तल दिये जायेंगे।

दिल्ली हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक यात्री उड़ानें शुरू में टर्मिनल 3 से संचालित होंगी। इसके साथ ही हवाई यात्रियों की भीड़भाड़ से बचाव को लेकर विमानन कंपनियों को चेक इन के लिये अलग मशीनें व तल दिये जायेंगे।

हवाई अड्डे की संचालक कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन जीएमआर समूह की कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) करती है। डायल द्वारा तैयार एक योजना के अनुसार, हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ से बचने के लिये सभी खाद्य, पेय तथा खुदरा दुकानें खुली रहेंगी और आने वाले सभी सामानों के लिये पराबैंगनी कीटाणुशोधन सुरंगों का उपयोग की जायेंगी।

योजना में कहा गया है कि विस्तार और इंडिगो के यात्री केवल गेट 1 और 2 के माध्यम से हवाई अड्डे में प्रवेश करेंगे। एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया के यात्री गेट 3 और 4 का उपयोग करेंगे। स्पाइसजेट और गोएयर के यात्री गेट 5 से प्रवेश करेंगे। सभी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के यात्री गेट 6, 7 और 8 का उपयोग करके हवाई अड्डे में प्रवेश करेंगे।

Tags

Next Story