Kanjhawala Case: डॉक्टर ने सहेली निधि के दावे को किया खारिज, सामने आया तीसरा CCTV फुटेज

Kanjhawala Case: डॉक्टर ने सहेली निधि के दावे को किया खारिज, सामने आया तीसरा CCTV फुटेज
X
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कंझावला सड़क हादसे पर एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो निधि के घर के बाहर का है।

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कंझावला सड़क हादसे पर एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मरने वाली अंजलि की दोस्त निधि का है। हादसे की रात निधि घबराई हुई घर लौटी थी। मीडिया से बातचीत के दौरान पड़ोसी ने बताया कि उसने मुझसे अपना मोबाइल चार्ज कराया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निधि के घर के बाहर लगे सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह 2.30 बजे घबराई हुई घर पहुंची थी। इसके बाद वह फिर बाहर नहीं गई। पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि वह बहुत घबराई हुई थी और उसे चोट लग गई थी। निधि ने मुझसे मोबाइल चार्ज कराने के लिए चार्जर मांगा था। कंझावला में हादसा रात 1.30 बजे हुआ था।

पीड़िता के फैमिली डॉक्टर का बयान

वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के फैमिली डॉक्टर ने नशे में होने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। फैमिली डॉक्टर ने कहा कि हमने भी अटॉप्सी रिपोर्ट को पढ़ा है। अंजलि के पेट में अल्कोहल नहीं थी। रिपोर्ट में हमेशा केमिकल की मौजूदगी को मेंशन किया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अंजलि के पेट में सिर्फ खाना मिला है। यह एक नॉर्मल हत्या नहीं है। उसके शरीर पर 40 चोटों के निशान मिले हैं।

दिल्ली के कंझावला हादसे की रात की पूरी कहानी अंजलि की दोस्त निधि ने बता दी है। कैसे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद निधि बहुत डर गई थी। निधि ने बताया कि पहले हम एक ट्रक में घुसने से बच गए थे। इसके बाद हमारी कार से टक्कर हो गई। मैं दूसरी तरफ गिर गई और अंजलि कार की साइड गिर गई और वह कैसे गाड़ी के नीचे फंस गई, पता नहीं। गाड़ी में कोई गाना नहीं बज रहा था।

अंजलि की दोस्त ने कहा कि हादसे के बाद डर गई और किसी परेशानी में न पड़ जाओ, इसलिए वह घर चली गई। मेरा दिमाग सन्न हो गया था। कुछ सूझ नहीं रहा था। मुझे मेरे घर जाना ठीक लगा और मैं चली गई। मेरे घर में मेरी मां और नानी है। निधि ने घर जाकर उस रात की वारदात के बारे में परिवार को बताया था। इतना ही नहीं वह घर से भी नहीं निकली थी।

Tags

Next Story