PFI पर की गई कार्रवाई पर लालू यादव ने PM मोदी पर उठाए सवाल, कहा- हिंदू-मुसलमान कट्टरता...

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने RSS को बैन करने की मांग की है। लालू ने कहा कि पीएफआई (PFI) और आरएसएस (RSS) दोनों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर इसे (PFI) को बैन करना है तो पहले RSS को बैन करना चाहिए।
आरएसएस (RSS) एक बेकार संगठन है। यह दंगे कराती हैं। वही लालू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा देश में बेरोजगारी और महंगाई के कारण हालात और खराब हो गए हैं। देश में हिंदू-मुसलमान (Hindu-Muslim) करके कट्टरता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। इससे पहले लालू प्रसाद ने आज दिल्ली में राजद अध्यक्ष (Rashtriya Janata Dal President) पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
"PFI is being investigated. All organisations like PFI including RSS should be banned and an investigation should be done," says RJD chief Lalu Prasad Yadav on #PFIBan pic.twitter.com/9nnxvwIEGU
— ANI (@ANI) September 28, 2022
दोपहर करीब 12 बजे लालू ने 13 वीपी हाउस में पार्टी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, लालू की बेटी मीसा भारती, एमएलसी सुनील सिंह मौजूद थे। वह 12वीं बार पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने वाले हैं। राजद के गठन के बाद से लालू राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं।
वही लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी पार्टी समर्थित प्रधानमंत्री चेहरे की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि राजद अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना समर्थन देती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS