AAP नेता संजय सिंह ने ED को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- मुझसे माफी मांगो

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज यानी शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को मानहानि (Defamation) का नोटिस भिजवाया है। संजय सिंह ने ये नोटिस ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) और शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam) की जांच कर रहे अधिकारी जोगेन्दर को भेजा है। संजय सिंह ने दावा किया है कि ईडी ने शराब घोटाले मामले की चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला है। किसी भी गवाह ने मेरा नाम नहीं लिया है, फिर भी इस केस से मुझे जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे बदनाम करने की षड्यंत्र के तहत मेरा नाम अपनी चार्जशीट (Charge Sheet) में डाला है। मेरे खिलाफ ना तो कोई सबूत है और ना ही कोई गवाह।
48 घंटे के भीतर माफी मांगे ईडी- संजय सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा अगर माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। बता दें कि संजय सिंह ने बीते गुरुवार को ही कहा था कि दिल्ली शराब घोटाला मामले के आरोप पत्र में फर्जी तरीके से मेरा नाम शामिल किया गया है। उन्होंने कहा था कि ईडी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा।
'गलत सबूत पेश कर अदालत को गुमराह कर रही ईडी'
गौरतलब है कि इस मसले में कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी ईडी पर हमला बोला था। सीएम ने कहा था कि ईडी आप नेताओं को फंसाने के लिए उसे टॉर्चर कर रही है। आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों पर दबाव डालकर उनसे नेताओं के खिलाफ झूठे बयान लिए जा रहे हैं। सीएम ने संजय सिंह को लेकर कहा कि ईडी ने जिस व्यक्ति के बयान के आधार पर संजय सिंह का नाम अपने चार्जशीट में दाखिल किया है, उस व्यक्ति ने संजय पर ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया था, जैसा कि ईडी ने चार्जशीट में उल्लेख किया है। सीएम ने कहा कि ईडी ने अपने चार्जशीट में कहा कि मनीष सिसोदिया ने फोन तोड़ दिए हैं, जबकि उनके फोन ईडी ने जब्त कर रखा है। ईडी गलत सबूत पेश कर अदालत को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS