Delhi Liquor Case: शराब घोटाले में 16 अप्रैल को CM केजरीवाल से होगी पूछताछ, संजय सिंह बोले- अत्याचार का अंत जरूर होगा

Delhi Liquor Case: शराब घोटाले में 16 अप्रैल को CM केजरीवाल से होगी पूछताछ, संजय सिंह बोले- अत्याचार का अंत जरूर होगा
X
दिल्ली शराब घोटाले मामले की जांच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। सीबीआई इस मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। पढ़ें पूरी अपडेट...

दिल्ली शराब घोटाले मामले की जांच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। सीबीआई इस मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए 16 अप्रैल की सुबह 11 बजे बुलाया है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से दिया है। सीएम केजरीवाल इस मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से कानूनी सलाह लेंगे।

इस अत्याचार का अंत जरूर होगा

सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर AAP में भारी नाराजगी देखी जा रही है। AAP नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इस अत्याचार का अंत जरूर होगा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है। कुछ भी कर ले, लेकिन कोई केजरीवाल की आवाज को नहीं दबा सकता है। वहीं, उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया, इसलिए उसे इस मामले में घसीटा जा रहा है। मुझे पहले से पता था कि अगला नंबर केजरीवाल का आने वाला है।

मैंने पहले ही कहा था अगला नंबर आपका है

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने अभियान छेड़ा है। इस अभियान को रोकने के लिए बीजेपी ने केजरीवाल को समन जारी किया है। केंद्र सरकार हमें कितना भी समन या नोटिस जारी करे, फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा अभियान यूं ही जारी रहेगा। हम अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा था कि अडानी की कंपनी में मोदी का पैसा लगा है। उसी दिन मैंने सीएम केजरीवाल से कहा था कि अगला नंबर आपका है।

Tags

Next Story