Delhi Liquor Case: CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, Sisodia समेत 4 आरोपियों को समन जारी

Delhi Liquor Case: CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, Sisodia समेत 4 आरोपियों को समन जारी
X
दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने सीबीआई (CBI) की तरफ से दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) पर 4 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है।

दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि कथित शराब घोटाले केस (Liquor Scam Case) में मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में है, इस कड़ी में सीबीआई (CBI) की तरफ से दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) पर 4 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू (Buchi Babu), अर्जुन पांडेय (Arjun Pandey) और अमनदीप ढल (Amandeep Dhal) के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

25 अप्रैल को दाखिल की थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों आरोपी को कोर्ट ने 2 जून के लिए समन जारी किया है। मनीष सिसोदिया और अमनदीप ढल पहले से ही जेल में बंद है, ऐसे में उनकी पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया जाएगा, जबकि दो अन्य आरोपियों को भी पेश किया जाएगा। ऐसे में सिसोदिया की मुश्किलें घटने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है। बता दें कि फिलहाल सिसोदिया 2 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में है। सीबीआई ने इस मामले में 25 अप्रैल को ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अपना फैसला 27 मई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। अब कोर्ट ने मामले में समन जारी किया है।

बता दें कि सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले का सूत्रधार बताया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है। अब सीबीआई और ईडी दोनों मामलों की सुनवाई विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में चल रही है। बताते चलें की मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत बढ़ी, सिसोदिया की गर्दन पकड़कर ले जाती दिखी पुलिस

Tags

Next Story