Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, वजह चौंकाने वाली

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, वजह चौंकाने वाली
X
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टाल दी गई है। पढ़ें इसकी क्या रही वजह...

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में आरोपी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। हालांकि, मामले की सुनवाई करने वाले जज जस्टिस संजीव खन्ना की अनुपलब्धता के चलते सुनवाई टाल दी गई है। वहीं, अभी तक इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय नहीं की गई है। बता दें कि आज 7 जजों की बेंच में जस्टिस खन्ना दूसरे मामले की सुनवाई कर रहे थे।

कोर्ट ने ईडी से किए थे कई सवाल

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED से कुछ सवाल किए थे। कोर्ट ने कहा था कि मनी ट्रेल में मनीष सिसोदिया की कोई भूमिका नहीं है, तो उनको मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी किस आधार पर बनाया गया है। साथ ही, यह भी कहा कि आपके द्वारा दी गई दलील से केवल अनुमान ही प्रतीत होती है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर जिरह होने लगी तो शराब नीति का केस जल्दी ही गिर जाएगा। वहीं, ईडी ने जवाब में कहा कि यह पॉलिसी केवल कुछ लोगों को फायदा देने के मकसद से ही तैयार की गई थी।

संजय सिंह से भी पूछताछ जारी

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह की रिमांड अवधि को भी बढ़ा दिया गया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय उनके दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं, दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई। ED की तरफ से दावा किया गया कि सर्वेश मिश्रा के जरिए ही 2 करोड रुपये संजय सिंह को पहुंचाए गए थे। संजय सिंह से ईडी ने 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं।

शराब घोटाले को लेकर ईडी की तरफ से जो आरोप पत्र दायर किया गया था। इसमें दिनेश अरोड़ा को आरोपी बताया गया है। हालांकि, अब वह सरकारी गवाह बन चुका है और जमानत पर जेल से बाहर है। दिनेश अरोड़ा ने कहा था कि संजय सिंह के कहने पर उसने आप के लिए फंड इकट्ठा किया था।

Tags

Next Story