Delhi Liquor Policy: CM केसीआर की बेटी से दिल्ली में पूछताछ शुरू, ED ऑफिस के बाहर लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई का शिकंजा दिल्ली से लेकर तेलंगाना तक कसता जा रहा है। आज तेलंगाना के सीएम के चन्द्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी कविता दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश होंगी। कविता की ईडी के सामने पेशी से पहले ही केसीआर के दिल्ली आवास स्थित भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए हैं, ताकि ईडी की कार्रवाई का विरोध किया जा सके। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आज हैदराबाद में अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और दूसरी ओर बीआरएस एमएलसी के कविता की तस्वीर वाले पोस्टर देखे गए हैं।
- बीआरएस एमएलसी के कविता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय के खिलाफ बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध किया। और प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला भी फूंका।
#WATCH | Delhi: BRS MLC K Kavitha arrives at the ED office. She has been summoned by the agency in connection with the Delhi liquor policy case. pic.twitter.com/FJzGpm08oz
— ANI (@ANI) March 11, 2023
तेलंगाना के सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
तेलंगाना के सीएम के चन्द्रशेखर ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कविता शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति के मामले में बयान दर्ज कराने जा रही हैं। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। आगे कहा कि कविता को गिरफ्तार करके भारत राष्ट्र समिति पार्टी को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। यह लड़ाई दिल्ली तक जारी रहेगी।
कविता का अरूण पिल्लई से होगा आमना-सामना
हैदराबाद के कारोबारी अरूण पिल्लई का भारत राष्ट्र समिति की नेता कविता से आमना-सामना कराया जाएगा। अरूण पिल्लई को दिल्ली के आबकारी नीति के घोटाले में सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ईडी के पास यह पर्याप्त सबूत हैं कि वह दिल्ली के शराब घोटाले में शामिल थीं। ईडी के सामने पेश होने से पहले कविता ने 9 मार्च को कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी। इसके साथ ही कविता ने कहा कि मैं केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को यह बताना चाहूंगी कि हमारे नेता, सीएम केसीआर की आवाज हमेशा बुलंद रहेगी और पूरी बीआरएस पार्टी के खिलाफ डराने-धमकाने की ये रणनीति हमारे खिलाफ काम नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS