Sanjay Singh की 24 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, AAP के इन नेताओं की जेल में मनेगी दिवाली

Sanjay Singh की 24 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, AAP के इन नेताओं की जेल में मनेगी दिवाली
X
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी है। पढ़ें आप के किन नेताओं की जेल में मनेगी दिवाली।

Delhi Liquor Scam: दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार संजय सिंह की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद संजय सिंह को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। साथ ही, उनकी न्यायिक हिरासत को 24 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कोर्ट में उनके साइन के लिए विकास कार्यों से संबंधित दो सहमति पत्र भी दाखिल किए गए। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी। मानहानि मामले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट भी कोर्ट में आया। कोर्ट ने संजय सिंह को पंजाब के अमृतसर की कोर्ट में पेश करने की इजाजत दे दी। संजय सिंह के साथ ही मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और मोहाली के विधायक जसवंत सिंह की दीवाली भी जेल में मनेगी।

मनीष सिसोदिया की दिवाली भी फीकी

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की दिवाली भी जेल में ही मनेगी। मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 5 दिनों की अनुमति नहीं दी है। दिल्ली कोर्ट ने सिसोदिया को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष सिसोदिया कल यानी शनिवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी पत्नी से मिल मिल सकते हैं। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात की मांग को लेकर कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी।

सत्येंद्र जैन को भी राहत नहीं

ईडी ने धनशोधन के आरोप में आप नेता को पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने उन चार कंपनियों के जरिये धनशोधन किया जो कथित तौर पर उनसे जुड़ी थीं। इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें मेडिकल तौर पर कुछ दिन की राहत दी थी। सात ही, वह कोर्ट में नियमित अर्जी की मांग भी कर चुके हैं लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था।

पंजाब में आप विधायक जसवंत सिंह

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था। AAP विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को 3-4 बार समन भेजा था। लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे।

Tags

Next Story