Kejriwal को TMC का साथ, कांग्रेस ने किया किनारा, ममता बोलीं- BJP बदल सकती है देश का नाम और संविधान

Kejriwal को TMC का साथ, कांग्रेस ने किया किनारा, ममता बोलीं- BJP बदल सकती है देश का नाम और संविधान
X
केंद्र सरकार (Central government) के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के साथ आ गई है। सीएम ममता ने कहा कि हम इस अध्यादेश का विरोध करते हैं, हम अन्य पार्टियों से भी अपील करते हैं कि इसका विरोध करें।

केंद्र सरकार (Central government) के अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ दिल्ली सरकार विपक्ष को एकजुट करने में लगी है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सहित कई आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से मुलाकात की है। केजरीवाल ने सीएम ममता से इस अध्यादेश को राज्यसभा में समर्थन नहीं देने की बात कही है। सीएम ममता भी अध्यादेश की इस लड़ाई में दिल्ली सरकार के साथ आ गई हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस अध्यादेश का विरोध करते हैं, हम अन्य पार्टियों से भी गुजारिश करते हैं कि इसका विरोध करें। इसके अलावा सीएम ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, हमें डर है कहीं देश का संविधान (Constitution) ही न बदल दिया जाए।

बीजेपी वाले भारत नाम भी बदल देंगे- ममता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ईगो की भी एक लिमिट होती है। बीजेपी वाले जो मन चाहे वो कर रहे हैं, ऐसा नहीं चलेगा। हम इस अध्यादेश को राज्यसभा में हरा सकते हैं। हमें तो ये चिंता है कि कहीं ऐसा नहीं हो कि संविधान ही बदल दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले इस देश का नाम भी बदलकर अपनी पार्टी के नाम पर रख देंगे। अगर हम इस बात को जल्द से जल्द नहीं समझ पाए, तो दुनिया के लोग हमें माफ नहीं करेंगे।

बीजेपी को हराने का सही अवसर

ममता ने आगे कहा कि मणिपुर में हर रोज खून बह रहा है, लेकिन बीजेपी के नेता वहां की स्थिति देखने नहीं जा रहे हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि यह सरकार एजेंसी की, एजेंसी द्वारा और एजेंसी के लिए बन गई है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही इस देश को बचा सकता है। मैं लोकसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियों से अपील करती हूं कि इस अध्यादेश के खिलाफ अपनी एकजुटता का प्रमाण दें। यह बीजेपी को हराने का बड़ा अवसर है।

कांग्रेस का AAP पर तीखा प्रहार

बता दें कि एक तरफ जहां केजरीवाल को अन्य तमाम पार्टियों का साथ मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस अभी भी AAP का विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP एक भ्रष्ट पार्टी है। केजरीवाल के साथ खड़े होने का अर्थ है दिल्ली की जनता को धोखा देना। इन्हें तो तुरंत दिल्ली से बाहर कर देना चाहिए। ये लोग कांग्रेस के साथ बैठने के लायक नहीं है। आम आदमी वाले सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए अधिकारियों के पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार मांग रहे हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली CM से मिले नीतीश कुमार, बोले- हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं

Tags

Next Story