MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए हुआ तारीख का ऐलान, LG वीके सक्सेना ने बैठक को दी मंजूरी

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब दिल्ली में 24 जनवरी को एमसीडी मेयर का चुनाव होगा। दिल्ली के मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम के सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को सिविक सेंटर में हुई। इसमें मनोनीत सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हुई थी।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी में मेयर चुनाव, डिप्टी मेयर चुनाव और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए 24 जनवरी 2023 की तारीख तय की है। अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। सीएम केजरीवाल ने एलजी पर साफ आरोप लगाया है कि टीचर्स की ट्रेनिंग में रुकावट डाली जा रही है। -
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच फिर खींचतान अभी भी जारी है। यह विवाद एलजी द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर था। उपराज्यपाल ने मेयर चुनाव के लिए भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था। इस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई।
जानें कौन-कौन हैं एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के उम्मीवार
इस बार मेयर चुनाव में बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय को उतारा गया है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने कमल बागड़ी और आप की ओर से अले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा है, स्थायी समिति की 6 सीटों पर सात प्रत्याशी है। कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल व पंकज लूथरा (भाजपा) और अमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जिनवाल व सारिका चौधरी (आप) हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS