एक बार फिर विवादों में घिरे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन, जेल अधिकारियों को धमकी देने का आरोप

एक बार फिर विवादों में घिरे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन, जेल अधिकारियों को धमकी देने का आरोप
X
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। खबर है कि उनके ऊपर जेल अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। खबर है कि उनके ऊपर जेल अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। जेल अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जब सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला राजनीतिक है। जब मैं जेल से बाहर आऊंगा, तो सभी को देख लूंगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के खिलाफ डीजी को लिखित शिकायत दी है। यह शिकायत जेल अधीक्षक व विधि अधिकारी ने खुद जैन के खिलाफ दी है। जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल में नियमों का उल्लंघन करने पर जब 8 दिसंबर को सत्येंद्र जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए थे। तब जैन ने उन्हें बताया था कि मैं सब कुछ जानता हूं। बाहर निकलने के बाद मैं सभी को देख लूंगा। मैं जेल से सीसीटीवी फुटेज मांगूंगा और बाहर निकलकर इन अधिकारियों को देख लूंगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के कुछ सीसीटीवी वीडियो लीक हुए थे। जिसमें वे मसाज लेते नजर आ रहे थे। जिसके बाद इस मामले में काफी राजनीति हुई थी। जेल नियमों का उल्लंघन करने पर पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया। उसी दौरान अधिकारियों को धमकी भी दी गई।

Tags

Next Story