Air Pollution: दिल्ली-मुंबई में प्रदूषण से सासों पर संकट, AQI पहुंचा 300 पार, हवा में और घुलेगा जहर

Delhi-Mumbai Air Pollution: राजधानी दिल्ली में सर्दी के साथ ही प्रदूषण का कहर शुरु हो गया है। लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है। (SAFAR) सफर-इंडिया के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता आज यानी मंगलवार सुबह भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। आज भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सहित सभी जगहों पर प्रदूषण में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज रावण दहन के बाद हवा और जहरीली हो सकती है।
AQI आज रहेगा बेहद खराब
आज सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में AQI कहीं कम और कहीं ज्यादा देखने को मिला है। दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 335 दर्ज किया गया है, जो कि 'बहुत खराब' आता है। पूसा में AQI 242 जो कि 'खराब' दर्ज किया गया। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली में एक्यूआई 306, हवाई अड्डे (टी3) में 313, मथुरा रोड पर 173, नोएडा में AQI 308 और गुरुग्राम में 249 दर्ज किया गया। बता दें कि इससे पहले सोमवार की सुबह, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता AQI 306 दर्ज किया गया था जो कि 'बहुत खराब श्रेणी' में था।
वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई भी प्रदूषण से अछूती नहीं है। SAFAR-India के अनुसार मुंबई में वायु गुणवत्ता 132 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है। हालांकि दिल्ली की अपेक्षा मुंबई की में प्रदूषण से काफी राहत है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
बताते चले कि 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर गंभीर माना जाता है।
GRAP 2 लागू होने से होगा फायदा
इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बीते दिन सोमवार को मीडिया को बताया कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लागू होने के बाद हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार होगा, लेकिन यह 26 अक्टूबर तक 'बहुत खराब' श्रेणी में ही रहेगी। आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा कि सोमवार को AQI 300 के करीब था और उम्मीद है कि GRAP 2 के तहत किए गए उपायों से हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें:- RSS Dussehra Rally: आरएसएस ने वार्षिक दशहरा उत्सव मनाया, मोहन भागवत बोले- भारत का दुनिया में गौरव बढ़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS