Delhi-Mumbai Air Pollution: दिल्ली-मुंबई के वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट, कल से फिर गहराएगा सांसों पर संकट

Delhi-Mumbai Air Pollution: दिल्ली-मुंबई के वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट, कल से फिर गहराएगा सांसों पर संकट
X
Delhi-Mumbai Air Pollution: राजधानी दिल्ली और मुंबई में आज प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। माना जा रहा था कि दशहरे के बाद प्रदूषण बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि कल यानी गुरुवार से वायु प्रदूषण का स्तर दोबारा से बढ़ना तय है। पढ़िये वजह...

Delhi-Mumbai Air Pollution: हर साल की तरह इस बार भी वायु प्रदूषण ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है। मौसम में तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा बिगड़ने लगती है और लोगों की सांसों पर गहरा संकट मंडराने लगता है। सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। आज बुधवार की सुबह दिल्ली में आसमान में धुंध की चादर छाई दिखाई दी। हालांकि आज दिल्ली के लोगों को प्रदूषण की समस्या से थोड़ी राहत मिली है क्योंकि AQI लेवल पिछले दिन के मुकाबले कम दर्ज किया गया है।

दिल्ली के प्रदूषण में गिरावट दर्ज

SAFAR-इंडिया के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 दर्ज किया गया है, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में है। वहीं, नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 218 दर्ज किया गया है, जोकि 'खराब' श्रेणी में है। गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 दर्ज की गई है, जो जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 139 पर दर्ज किया गया। जोकि मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।

बीते दिन के प्रदूषण का हाल

बता दें कि इससे पहले बीते दिन यानी की मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 दर्ज किया गया, जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में AQI कहीं कम और कहीं ज्यादा देखने को मिला था। दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 335 था, पूसा में AQI 242, आईआईटी दिल्ली में एक्यूआई 306, हवाई अड्डे (टी3) में 313, मथुरा रोड पर 173, नोएडा में AQI 308 और गुरुग्राम में 249 दर्ज किया गया था। वहीं मुंबई में बीते दिन वायु गुणवत्ता 132 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया था।

ये है वायु प्रदूषण कम होने की वजह

जानकारों का कहना है कि दशहरा पर छुट्टी होने के चलते और आज भी अधिकांश लोग छुट्टी पर हैं, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या कम है। इसके चलते वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है। हालांकि गुरुवार से सभी लोग काम पर लौट जाएंगे, जिससे वाहनों की संख्या बढ़ेगी और वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ना तय है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

बताते चलें कि 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर गंभीर माना जाता है।

दिल्ली मेट्रो ने बदला रूटीन

बता दें कि प्रदूषण के खतरे को देखते हुए डीएमआरसी ने बीते दिन मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो 25 अक्टूबर से सप्ताह के दिनों में 40 अतिरिक्त यात्राएं चलाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-II लागू है। प्रदूषण से निपटने के लिए मेट्रो ने ये फैसला लिया है। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा दिल्ली मेट्रो बुधवार यानी आज से अपने नेटवर्क पर सोमवार-शुक्रवार तक 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाई जाएंगी।

गोपाल राय ने बुलाई बैठक

इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि दिल्ली में पीएम 10- धूल प्रदूषण कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि धूल प्रदूषण को और कम करने के लिए पूरी दिल्ली में धूल विरोधी अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, पानी का छिड़काव किया जा रहा है, इसलिए पीएम-10 कम हो रहा है लेकिन पीएम 2.5 बढ़ रहा है। मंत्री ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए हमने तैयारियों के संबंध में दिल्ली सचिवालय में एक बैठक बुलाई है। जन जागरूकता अभियान- 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया जाएगा। इसे 26 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली- मुंबई में बिगड़ी हवा, गहराया सांसो पर संकट

Tags

Next Story