Delhi Mumbai Pollution: पॉल्यूशन का कोई नहीं सॉल्यूशन, छुट्टी के दिन भी दिल्ली का AQI 300 के पार

Delhi Mumbai Air Pollution: राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ ही वायु प्रदूषण में दिन ब दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। आज रविवार का दिन है, दफ्तर जाने वाले लोग घरों में ही होता है, तो लोग सड़क पर कम निकलते हैं। ऐसे में माना जाता है कि वीक ऑफ के दिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बीते दिन की अपेक्षा प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली की सरकार प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन उसका कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।
दिल्ली में AQI पहुंचा 300 के पार
SAFAR- इंडिया के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं, एनसीआर की बात की जाए तो नोएडा में वायु की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है। इसके अलावा गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है। हालांकि, गुरुग्राम में दिल्ली और नोएडा की तुलना में थोड़ी राहत दर्ज की गई है। उधर, आर्थिक राजधानी मुंबई में आज लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। SAFAR के अनुसार मुंबई में वायु गुणवत्ता 139 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है।
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023
बीते दिन के प्रदूषण का हाल
इससे पहले बीते दिन शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में था दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अलग दर्ज किया गया था। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 276 एक्यूआई दर्ज की गई थी, वहीं हवाई अड्डे (टी3) पर हवा की गुणवत्ता भी 293 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में रही। उधर, मथुरा रोड पर 165 एक्यूआई दर्ज की गई। एनसीआर क्षेत्र की बात की जाए तो नोएडा में AQI 255 और गुरुग्राम में 200 दर्ज की गई थी। आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी।
वायु गुणवत्ता सूचकांक
बता दें कि 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर AQI को गंभीर माना जाता है।
प्रदूषण के कारण
गौरतलब है कि साल के इन दिनों में दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ता है और ऐसा दिवाली के पटाखों के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी होता है। हालांकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है। लेकिन दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। इन्हीं सब के चलते दिल्ली धीरे-धीरे गैस का चैंबर बनने की ओर एक बार फिर से अग्रसर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को होगी जेल या आएंगे बाहर, 30 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS