Delhi Mumbai Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई सबकी चिंता

Delhi Mumbai Pollution: देश के मौसम में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट हो रही है। वैसे ही राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक बार फिर से दिल्ली धीरे-धीरे गैस चैंबर में बदलती हुई नजर आ रही है। हालांकि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते दिनों दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया है। केजरीवाल सरकार को उम्मीद है कि इस अभियान को लॉन्च करने के बाद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाया जा सकता है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने इस अभियान की शुरुआत की है।
दिल्ली-मुंबई में प्रदूषण का स्तर
सफर-इंडिया के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज शनिवार को तीसरे दिन 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अलग श्रेणी में दर्ज किया गया।
आईआईटी दिल्ली क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 276 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में रही, तो वहीं हवाई अड्डे (टी3) पर हवा की गुणवत्ता भी 293 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई। उधर, मथुरा रोड पर 165 एक्यूआई दर्ज की गई, जोकि मध्यम श्रेणी में आता है। वहीं, अगर एनसीआर क्षेत्र की बात की जाए तो नोएडा में AQI 255 (खराब) और गुरुग्राम में 200 (मध्यम) दर्ज किया गया। अब आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
बीते दिनों प्रदूषण का हाल
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बुधवार को 190 एक्यूआई के साथ 'मध्यम' श्रेणी में रहा, गुरुवार को 256 और शुक्रवार को 249 के साथ शहर का एक्यूआई तब से 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर AQI को गंभीर माना जाता है।
15 सूत्री शीतकालीन योजना लागू कर रही सरकार
बीते शुक्रवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक-एक कर 15 सूत्री शीतकालीन कार्य योजना लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले वाहनों समेत कई अन्य तरह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए 15-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की थी। अब प्रदूषण को कम करने के लिए इस शीतकालीन कार्य योजना को एक-एक करके लागू किया जा रहा है। दिल्ली के मंत्री ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण का एक बड़ा कारण वाहन हैं, इसलिए उन्होंने गुरुवार को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया है।
'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को बढ़ावा देगी AAP
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री ने कहा कि डेटा कहता है कि AQI में पार्टिकुलेट मैटर (PM) 10 का स्तर कम हो रहा है और PM2.5 का स्तर बढ़ रहा है। इसका मतलब है कि वाहनों और बायोमास जलने से होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके लिए 'रेड लाइट ऑन' दिल्ली के मंत्री ने कहा, 'गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान गुरुवार को आयकर कार्यालय (आईटीओ) से शुरू हुआ। यह अभियान शहर के अन्य स्थानों पर चलाया जाएगा। 2 नवंबर को यह अभियान दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। 3 नवंबर को स्कूलों में ईको क्लब के माध्यम से अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai Air Pollution: दिल्ली-मुंबई के वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट, कल से फिर गहराएगा सांसों पर संकट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS