Delhi-Mumbai Pollution: दिल्ली-मुंबई में सांस लेना हुआ दूभर! यूपी और पंजाब में भी खराब स्तर पर AQI

Delhi-Mumbai Pollution: दिल्ली-मुंबई में सांस लेना हुआ दूभर! यूपी और पंजाब में भी खराब स्तर पर AQI
X
Delhi-Mumbai Pollution: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वायु प्रदूषण ने लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। प्रदूषण के चलते सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई ,यूपी और पंजाब में भी लोगों को मास्क लगाने पड़ रहे हैं।

Delhi-Mumbai Pollution: नवंबर की शुरुआत होते ही दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजधानी में आज गुरुवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 दर्ज किया गया है, जोकि 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, नोएडा की बात की जाए तो नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 'बहुत खराब' श्रेणी में है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली से भी ज्यादा खराब वायु गुणवत्ता नोएडा में बनी हुई है।

यूपी और पंजाब में भी AQI बहुत खराब

हालांकि ये प्रदूषण सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि पंजाब और यूपी में भी प्रदूषण ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के बठिंडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा यूपी का कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

मुंबई में बढ़ते प्रदूषण का HC ने लिया संज्ञान

इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो यहां पर भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा है कि शहर में वर्तमान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) हानिकारक स्तर पर पहुंच गया है। इसके बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करनी चाहिए। लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कदम उठाया नहीं गया है।

बीते दिन दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज

बताते चले की इससे पहले बीते दिन बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया है। हालांकि दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में ये आंकड़ा कम ज्यादा देखने को मिला था। आनंद विहार में (413), बवाना (401), मुंडका (420) और पंजाबी बाग (416) दर्ज किया गया था, इन क्षेत्रों की हवा की गुणवत्ता गंभीर थी।

हरियाणा-पंजाब में बढ़े पराली जलाने के मामले

बता दें कि सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी पंजाब और हरियाणा में खेतों में पराली जलाने की घटनाएं पिछले सप्ताह में बढ़ी हैं। पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को खेतों में पराली जलाने की 1,556 घटनाएं दर्ज की गई, जो एक सप्ताह पहले की संख्या (442) से लगभग तिगुनी है। ऐसे में अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो दिल्ली की हवा और भी ज्यादा जहरीली हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai में वर्ल्ड कप मैचों में नहीं होगी आतिशबाजी, प्रदूषित हवा को देखते हुए BCCI का फैसला

Tags

Next Story