Delhi NCR Air Pollution : गैस चैंबर बनी राजधानी दिल्ली, दम घोंट रही जहरीली हवा, जानें कब सुधरेंगे हालात

Delhi NCR Air Pollution : गैस चैंबर बनी राजधानी दिल्ली, दम घोंट रही जहरीली हवा, जानें कब सुधरेंगे हालात
X
पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से दिल्ली के इन हालातों को सुधरने में कम से कम चार दिन का समय और लगेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कई दिनों का समय लग सकता है।

Delhi NCR Air Pollution : राजधानी दिल्ली में सर्दी ने अभी पूरी तरह से दस्तक भी नहीं दी है और इससे पहले ही दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है। जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, प्रदूषण और धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, वहीं जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप 3 भी लागू किया गया है। लेकिन, इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं नजर आ रहा है। दिल्ली को प्रदूषण की चादर ने चारों तरफ से घेर लिया है। हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से विजुवलटी भी कम हो गई है। इससे वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से दिल्ली के इन हालातों को सुधरने में कम से कम चार दिन का समय और लगेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कई दिनों का समय लग सकता है। दरअसल, पंजाब में करीब दो हफ्ते तक कृषि अपशिष्ट जलाए जाते हैं। 31 अक्टूबर से यहां बढ़ोतरी देखने को मिली है। पंजाब में धान की खेती के तहत 35 प्रतिशत क्षेत्र है। करीब 10 लाख हेक्टेयर भूमि अभी भी कटाई के लिए शेष है। इसलिए अभी और अपशिष्ट जलाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 7 नवंबर के आसपास अपेक्षित एक पश्चिमी विक्षोभ घटना इसे बदल सकती है।

ये है दिल्ली और नोएडा में प्रदूषण का हाल

-आनंद विहार में AQI 448 है, जो गंभीर श्रेणी में है।

-नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 426 है

-नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 428 है


शुक्रवार को इतना था AQI

-आनंद विहार इलाके में AQI लेवल 865 दर्ज किया गया था।

-दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 504 तक पहुंच गया था।



ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर बुलाई गई बैठक में एलजी ने लिए ये बड़े फैसले

Tags

Next Story