Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ी हवा, लोगों ने दिवाली की रात जमकर फोड़े पटाखे

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ी हवा, लोगों ने दिवाली की रात जमकर फोड़े पटाखे
X
दिवाली (Diwali) के बाद एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है।

दिवाली (Diwali) के बाद एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। बीते कई दिनों से राजधानी की हवा बिगड़ी हुई है। वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च के मुताबिक, दिवाली की रात 12 बजे दिल्ली का एक्यूआई 323 दर्ज हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 323 और नोएडा का हाल और बुरा रहा। जहां एक्यूआई 342 दर्ज किया गया है। जबकि सबसे ज्यादा दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 377 एक्यूआई दर्ज हुआ। जिसे बहुत खराब श्रेणी माना जाता है। वहीं गुरुग्राम में दिवाली के बाद एक्यूआई 346 पहुंच गया है।

हवा की दिशा ने दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने में योगदान दिया, जो पटाखों से निकलने वाले धुएं को दिल्ली से दूर ले गया। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली का औसत एक्यूआई बीते सोमवार को 276 तक चला गया था। हालांकि, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो सुबह का एक्यूआई 250 के पार दर्ज हुआ था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते सोमवार दावा किया था कि एशिया के 10 में से ज्यादातर शहर भारत के हैं। लेकिन दिल्ली इससे बाहर हो गई है। विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा था कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक माना जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। दिल्ली की जनता ने बहुत मेहनत की। आज हमने बहुत सुधार किया है। हालाँकि, अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे ताकि हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में स्थान मिल सके।

Tags

Next Story