Weather Update : उत्तराखंड में पत्थर गिरने से बंद हुआ बद्रीनाथ हाईवे, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update : उत्तराखंड में पत्थर गिरने से बंद हुआ बद्रीनाथ हाईवे, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम
X
देशभर में अलग-अलग जगहों से भारी बरसात की खबरें आ रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड के बाबा आश्रम कर्णप्रयाग (Baba Ashram Karnprayag) के पास पत्थर गिरने से (Badrinath Highway) बद्रीनाथ हाईवे को बंद हो गया है।

Weather Updates: देशभर में अलग-अलग जगहों से भारी बरसात की खबरें आ रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड के बाबा आश्रम (Baba Ashram Karnprayag) के पास पत्थर गिरने से (Badrinath Highway) बद्रीनाथ हाईवे को बंद हो गया है। वहीं गोदावरी नदी तेलंगाना के भद्राचलम में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते प्रशासन ने आस-पास के लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कहां कैसा है मौसम का हाल।

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभालना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, सोनभद्र, कौशांबी ,चित्रकूट, मिर्जापुर के आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश

शनिवार को दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी राजधानी में बादल छाएं रहेंगे और हल्दी बारिश हो सकती है। वहीं अगले सप्ताह में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इससे दिल्ली का तापमान 35 डिग्री के ऊपर तक पहुंच सकता है।

बद्रीनाथ हाईवे हुआ बंद

चमौली पुलिस का कहना है कि पत्थर गिरने की वजह से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।


वीडियो : तेलंगाना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गोदावरी नदी

भद्राचलम की आरडीओ माधवी ने बताया कि कल रात लगभग 8:40 बजे हमने तीसरी चेतावनी स्तर जारी किया। आज रात 10:00 बजे गोदावरी का जलस्तर 56 फीट तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि अगर गोदावरी का प्रवाह 60 फीट तक भी आता है तो भी हम स्थिति पर काबू पाने के लिए तैयार हैं। हमने पहले ही पुनर्वास केंद्रों और एनडीआरएफ टीमों की व्यवस्था कर ली है।

ये भी पढ़ें- Javed Ahmad Wani :कश्मीर के कुलगाम से भारतीय सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे और एक जोड़ी चप्पल

Tags

Next Story