Delhi-NCR Weather: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छाए रहेंगे घने बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छाए रहेंगे घने बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल
X
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है।

Delhi-NCR Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, तो कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां बारिश ही नहीं हो रही है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में भी लोगों को तेज धूप और गर्मी सता रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी तो गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने के आसार है। राजधानी में बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दिल्ली -एनसीआर में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को यानी की आज नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 21 सितंबर से राजधानी में बारिश का सिलसिला थम सकता है। हालांकि, 21 सितंबर को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। लेकिन, बारिश होने की संभावना बिल्कुल न के बराबर हैै। विभाग ने बताया कि ओडिशा तटों के आस पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले दो दिनों तक इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिण में पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों के दौरान झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के मुताबिक आज यानी की बुधवार को ओडिशा, सौराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु झारखंड, दक्षिण राजस्थान केरल में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब,उत्तराखंड, गोवा, तेलंगाना, अंडमान और लक्ष्यद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- Parliament Session live: लोकसभा में आज Women Reservation Bill पर 7 घंटे चलेगी बहस, कांग्रेस से सोनिया गांधी होंगी मुख्य वक्ता

Tags

Next Story