Weather Update: मुंबई में मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert, जानें दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई, महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों से सटे इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसके चलते यहां येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। आईएमडी (India Meteorological Department) की मानें तो इन इलाकों में वीकेंड तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr Weather update) की बात करें तो बुधवार को कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पालघर, ठाणे और रायगढ़ के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की (heavy rains in Mumbai) आशंका जताई है। राज्य के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र ((heavy rain in Maharashtra) के घाट क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन अगस्त को मुंबई में भारी बारिश हो सकती है।
तीन और चार अगस्त को होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि शहर के जलग्रहण वाले क्षेत्रों में तीन और चार अगस्त के आसपास ज्यादा बारिश होगी। उसके बाद मॉनसून में थोड़ा ब्रेक लग सकता है। कहा जा रहा है कि 20 अगस्त तक बारिश में कमी आ सकती है।
दिल्ली को अगले हफ्ते मिल सकती है राहत
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में इन दिनों बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई है। हालांकि दिल्ली में तेज बारिश की कोई संभावना मौसम विभाग को नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते तक दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
ये भी पढें- Nuh Hinsa LIVE updates: नूंह हिंसा पर बोले डिप्टी सीएम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS