Delhi: केंद्र के अध्यादेश पर CM केजरीवाल का हमला, कहा- दिल्ली की जनता के साथ भद्दा मजाक

Delhi: केंद्र के अध्यादेश पर CM केजरीवाल का हमला, कहा- दिल्ली की जनता के साथ भद्दा मजाक
X
दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश (Ordinance) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी (BJP) वालों ने दिल्ली की 2 करोड़ जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को खुली चुनौती दी है। यहां पढ़ें केजरीवाल का पूरा बयान...

CM Arvind Kejriwal Press Conference: केंद्र सरकार (Central Government) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बीच जमकर राजनीति घमासान हो रहा है। कल यानी शुक्रवार देर रात केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश (Ordinance) जारी कर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को पलट दिया है। इस मामले को लेकर आज शाम दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की है। सीएम केजरीवाल मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर खूब बरसे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट बंद होते ही एक अध्यादेश जारी कर कोर्ट के फैसले को पलट दिया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में अफसरों के तबादले और पोस्टिंग की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को दे दी थी। इसके बाद से ही दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच घमासान शुरू हो गया था।

केंद्र ने दिल्ली की जनता के साथ भद्दा मजाक किया- सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया था। उसी दिन बीजेपी ने फैसला कर लिया था कि अध्यादेश (Ordinance) जारी कर इस फैसले को पलटना है। बीजेपी वाले कोर्ट बंद होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि कोर्ट बंद होते ही अध्यादेश जारी कर फैसले को बदला जा सके। बीजेपी वाले अगर सुप्रीम कोर्ट के बंद होने से पहले अध्यादेश लाते, तो कोर्ट इस अध्यादेश पर रोक लगाने में 5 मिनट भी नहीं लगाती। बीजेपी ने दिल्ली की जनता के साथ और जनतंत्र के साथ एक भद्दा मजाक किया है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को चैलेंज कर रही है कि आप जो भी ऑर्डर ले आओ, हमारे खिलाफ हुए, तो हम इसे बदल देंगे।

BJP को 7 लोकसभा सीटों में 1 सीट भी नहीं मिलेगी- CM

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कोर्ट को खुली चुनौती दे रहे हैं कि हमारे अलावा जो भी सरकार में आएगी, हम उसे काम नहीं करने देंगे। ये हमें काम करने से रोकना चाहते हैं। क्योंकि जैसा काम हम कर रहे हैं, ऐसा काम करने की क्षमता बीजेपी के पास नहीं है। इस अध्यादेश के जारी होने के बाद देशभर से मुझे फोन कर बोल रहे हैं कि बीजेपी वालों ने ठीक नहीं किया। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली के अंदर जल्द ही महारैली होने वाली है। दिल्ली की जनता बीजेपी को 7 लोकसभा सीटों में से एक सीट भी नहीं देगी। सीएम ने कहा कि हम दिल्ली में लोगों के घर-घर जाएंगे और बीजेपी के अध्यादेश के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे।

बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार

केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी ने पलटवार कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल को लगता है कि केंद्र सरकार का अध्यादेश गैर संवैधानिक है, तो सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अध्यादेश के लिए सारी प्रक्रियाओं को फॉलो किया गया। अध्यादेश पूरी तरह से संवैधानिक है। यह कानून को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। साथ ही कहा कि दिल्ली में तमाम राजनयिक केंद्र हैं, सुप्रीम कोर्ट है, संसद है, राष्ट्रपति भवन है, आप क्या चाहते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाए।

ये भी पढ़ें...Delhi: SC के फैसले के बाद केंद्र का अध्यादेश, एलजी की पावर रिटर्नस

Tags

Next Story