Delhi News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के AIIMS में भर्ती

Delhi News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के AIIMS में भर्ती
X
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया।उन्हें एम्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया।

Delhi News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एम्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया। 63 वर्षीय सीतारमण को दोपहर 12 बजे के करीब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, उन्हें क्या परेशानी है, इस बारे में जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल ही दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर 'सदैव अटल' में पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं हाल ही में वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह के दौरान कहा था कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता प्राप्त है क्योंकि भारत सबसे सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की 50% मांग, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं की 40% और ब्रिटेन की सभी दवाओं की 25% की आपूर्ति भारत करता है।

Tags

Next Story